चमोली, फरवरी 18 -- खेल मैदान गौचर में एक एवं दो फरवरी को चमोली जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन किया गया। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, जिला सचिव नरेंद्र साह एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी बताया कि अतुल रावत, प्रणव भंडारी, अंशुमान, अभिनव रावत, उमंग सिंह, तरुण सिंह, कार्तिक डिमरी, आकाश बर्तवाल, अनंजय सेमवाल, शगुन रावत, अंशुल मैठाणी, अभिनव सिंह, अमन बजवाल, आदित्य, ऋषि कुमार को टीम में चयनित किया गया है। साथ ही 5 खिलाड़ियों का चयन स्टैंड बाई के रूप में किया गया है। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से राज्य स्तरीय अंतर जनपदीय प्रतियोगिता के लिए जनपद चमोली की 15 सदस्यों की टीम का चयन किया गया। नवीन खंडूरी टीम के कोच रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...