रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर। नगर निगम का 'चमाचम सड़क अभियान' के तहत वार्डों में सफाई अभियान जारी है। सड़कों के साथ नालियों से गंदगी हटाकर जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। इस अभियान को वार्ड नंबर 12 और 32 में चलाया गया। नगर निगम की सफाई टीमों ने सड़कों के किनारों पर जमा कूड़ा-कचरा हटाया और धूल-मिट्टी साफ कर सड़कों को स्वच्छ बनाया। वहीं नालियों की गंदगी निकालकर उन्हें जाम होने से बचाया, जिससे आगामी मानसून सत्र में जल भराव की समस्या न उत्पन्न हो। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि साफ-सुथरी नालियों से बरसात के मौसम में घरों में पानी भरने की समस्या नहीं होगी और मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...