रामपुर, जनवरी 30 -- जिले के शाहबाद और चमरौआ ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी की तैनाती में बदलाव हुआ है। चमरौआ के बीडीओ वीरेंद्र राम का बदायूं स्थानान्तरण हो जाने पर उनकी जगह जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी को चमरौआ बीडीओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाहबाद के बीडीओ नरेंद्र पाल सिंह के संभल स्थानान्तरण होने पर प्रमोद कुमार को वहां का बीडीओ बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने ब्लाक पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया और अपने अधीनस्थों से बैठक कर विभागीय कार्यों पर चर्चा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...