बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चमथा कल्पवास मेले से एक युवक विगत 3 नवंबर से ही रहस्यमय ढंग से लापता है। इस बाबत समस्तीपुर, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर वार्ड संख्या-15 निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर राय के पुत्र अशोक कुमार राय ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अपने 30 वर्षीय भाई अशोक कुमार राय के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदक ने कहा है कि 3 नवंबर को करीब 2:00 बजे उसका भाई अपनी मां के साथ बाइक से कल्पवास मेला पहुंचा था। चार नवंबर की रात्रि करीब 12:00 बजे मेला घूमने निकला, उसके बाद वह लौटकर नहीं आया है। उसकी बाइक निर्धारित जगह पर लगी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...