लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के चमडु गांव में एक नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मंगलवार की सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...