लखनऊ, नवम्बर 12 -- लहराते तिरंगों और ढोल की आवाज के बीच एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी जैसे ही शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची, भारत माता की जय और वंदे मातरम की आवाजें गूंज उठी। मुख्यमंत्री आवास से निकल कर स्टेडियम पहुंची पहुंची ट्रॉफी के दीदार को भीड़ जमा हो गई। ट्रॉफी को स्टेडियम के मुख्य द्वार केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तस्वीर के नीचे रखा गया। फिर शुरू हुआ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने का दौर। चमचमाती ट्रॉफी को देख मीडिया कर्मियों के कैमरों के साथ ही खेल प्रेमियों के मोमाइल कैमरों के फ्लैश चमकने शुरू हो गये। देखते ही सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इससे पहले ट्रॉफी के स्वागत पर हॉकी खिलाड़ियों ने ढोल की आवाज पर जमकर भंगड़ा किया। इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव ...