बगहा, अप्रैल 15 -- चनपटिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चनपटिया में चमकी बुखार को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लैब कक्ष के बगल में चमकी बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। इस आइसोलेशन वार्ड में दो बेड लगाये गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि चमकी बुखार बहुत ही खतरनाक बीमारी है। यह आम तौर पर अधिक गर्मी व अन्य कारणों से छोटी उम्र के बच्चों पर अधिक असर करती है। खासकर इस बीमारी से 14 वर्ष तक के बच्चे ज्यादा पीड़ित होते रहते हैं। इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के रोगियों को जितनी जल्द हो सके उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाएं। उन्होंने कहा कि चमकी एक खतरनाक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो मुख्य ...