छपरा, अप्रैल 8 -- मशरक। एक संवाददाता चमकी बीमारी की रोकथाम को लेकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। मौके पर डॉ एसके विद्यार्थी, डॉ ललिता, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, डाटा ऑपरेटर सुरज कुमार मिश्रा, प्रमेन्द्र कुमार सहित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। प्रभारी डॉ संजय ने बताया कि एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी की बीमारी के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पूरी तरह तैयारी कर ली गयी है। उन्होने बताया कि अप्रैल माह में चमकी की बीमारी के फैलने का अंदेशा रहता है जिसके लिए पहले से ही तैयारी कर लिए गयी है। इसके लिए हर तरह की दवा की आपूर्ति एवं एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। सीएचसी के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को एइएस क...