बगहा, अप्रैल 12 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। तेज धूप व मौसम के प्रभाव के कारण चमकी बुखार व जेई से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से चमकी बुखार व जेई से निपटने के लिए पांच बेडों का अलग वार्ड बनाया गया है। जहां मरीज को 24 घंटे इलाज़ की सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक दवाई भी मिलेगी। बगहा अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि हीट वेव ,चमकी बुखार एवं जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है। इससे ग्रसित मरीजों को अविलंब स्वास्थ्य सुविधाएं मिले उसको लेकर अस्पताल में 5 बेडों का अलग वार्ड बनाया गया है। साथ ही साथ वहां दिन रात के शिफ्ट में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर बनाकर इ...