गोरखपुर, सितम्बर 2 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर में दो जालसाज जेवर चमकाने का झांसा देकर एक महिला से उसका मंगलसूत्र, नथुनी, और कान का झाला लेकर फरार हो गए। हरपुर बुदहट पुलिस ने मंगलवार को दो अज्ञात जालसाजों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर निवासिनी पीड़िता खुशबू देवी पत्नी धीरेंद्र ने हरपुर बुदहट थाने में दिए तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर में दो लड़के भीख मांगने आए तो मैंने उन्हें 100 रुपये दे दिया, फिर दोनों ने कहा कि हम लोग पुराने जेवर को चमकाकर नया कर देंगे, महिला उनकी बातों में आ गई और घर के अंदर से अपने जेवर ले आई। थोड़ी देर में जालसाजों में से एक ने कहा कि एक गिलास पानी ले आओ जब महिला घर के अंदर पानी लेने गई तो दोनों जालसाज जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों अज्ञात पर केस द...