मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। निजी कंपनी के प्रचार से जुड़ा प्रतिनिधि बताकर दो शातिर अहियापुर थाना के सिपाहपुर गांव निवासी तबस्सुम आरा का एक लाख रुपये का गहना लेकर फरार हो गये। तबस्सुम ने थाने में दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि दोनों युवक ने पहले कुछ बर्तनों को चमकाया। उसके बाद कहा कि गहना साफ कर देते हैं। झांसे में आई जबस्सुम ने उसे 10 ग्राम का सोने का गहना लाकर दे दिया। उसने केमिकल में गहना रखने की बात बताकर उसे चुल्हे पर गर्म करके लाने को कहा। तबस्सुम किचेन में गई। इस बीच दोनों शातिर फरार हो गये। जब तबस्सुम ने चुल्हे का बर्तन खोलकर देखा तो उसमें गहने नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...