गौरीगंज, मई 25 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के वारिसगंज बाजार में शनिवार की रात चबैना भूजने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया। पूरे वसावन खां मजरे कैमा निवासी राम केवल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वारिसगंज में देशी शराब की दुकान के पास चबैना भुजवा रहा था। तभी गांव के जुहैब अहमद अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और पहले चबैना भूजने की ज़िद करने लगा। इंकार करने पर जुहैब और उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए राम केवल पर हमला कर दिया। भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए ऑटो से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जुहैब अहमद समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...