औरैया, अक्टूबर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित नीतू पत्नी धर्मेंद्र ने तहरीर में बताया कि वह अपने घर के बाहर बने चबूतरे को गोबर से लीप रही थी। तभी मोहल्ले के ही भारत पुत्र बाबू, पत्नी गुड्डी देवी और उनका लड़का मोहित आए। उन्होंने चबूतरे को सरकारी जमीन बताकर लीपने से मना किया और महिला के विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। महिला किसी तरह घर में घुसकर सुरक्षित हुई, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...