सोनभद्र, सितम्बर 22 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खण्ड के आरंगपानी में रविवार को ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने टोला काशीकुड़ में जियुतिया माता स्थल के पास चबूतरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से अधिक से अधिक विकास योजनाओं को लागू करने का प्रयास करूंगा। इन विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह की विकास योजनाएं जारी रहेंगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री शिवशंकर जायसवाल, रामकेश सरौता, पवन यादव, रामरति, रामलोचन, अमर सिंह खरवार, अनीता देवी, सुमित्रा, पार्वती, राधारानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...