आगरा, मई 17 -- चबूतरा तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में सात आरोपियों को एसीजेएम प्रगति सिंह ने न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी लेखराज सिंह निवासी ग्राम सोनोठी फतेहपुर सीकरी हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी ने विपक्षियों के विरुद्ध परिवाद दायर कर आरोप लगाया कि विपक्षीगणों द्वारा वादी के पैत्रिक मकान का चबूतरा तोड़ने की सूचना मिलने पर आठ फरवरी 25 को वादी अपने गांव पहुंचा। विपक्षियों के विरुद्ध शिकायत करने जाने के दौरान उन्होंने वादी का रास्ता रोक उसके साथ गाली गलौज, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोटर साइकिल को भी तहस नहस करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...