गढ़वा, अगस्त 28 -- भवनाथपुर। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने वनसानी पंचायत के जिरहुला स्थित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर खेल मैदान में चबूतरा निर्माण और सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास किया। यह योजना 15 वें वित्त आयोग से स्वीकृत हुई है। चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रुपये और सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख 27 हजार 400 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। शिलान्यास अवसर पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सांस्कृतिक मंच का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकेंगे। मौके पर समाज कल्याण सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर, मुखिया लाईची देवी, सुनील कुमार याद...