हजारीबाग, अप्रैल 7 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक के विभिन्न गांवों में रामनवमी के अवसर पर महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकाली गई। जुलुस में शामिल राम भक्तों के जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तिगीतों पर राम भक्त देर रात तक झूमते रहे। महावीरी झंडा के साथ शीश पर जय श्री राम का पट्टा बांधे राम भक्त भगवा वस्त्र में अद्भुत नजर आ रहे थे। जुलुस को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल को तैनात किया गया था।।शाम होते ही राम भक्तों का दल महावीरी झंडा के साथ सड़कों पर उतर आए। महानवमी पर बोंगा,बरियात,गोबरबंदा,धवाइयां, चपरख, रुद,सिजुआ,दांगी, डुमरांव का झंडा मिलन इचाक मोड़ दुर्गा नगर,जबकि नावाडीह, कवातु, नीचत पुर, भूसवा,कैले,रहीया का झंडा मिलन तिलरा स्कूल के मैदान में होता है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति स्थित...