हाजीपुर, जून 8 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। कटहरा थाना क्षेत्र के चपैठ गांव में एक महिला का सब संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृत महिला की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के चपैठ गांव निवासी धीरज महतो के 24 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी बताई गई है। मृतक के भाई मंगल कुमार ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे मृतक के पति ने अपने साला मंगल कुमार को फोन कर बताया कि आपकी बहन का तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, डॉक्टर के पास लेकर गए हैं। लेकिन जब कुछ ही देर बाद मृतक के भाई अपनी बहन के घर कटहारा पहुंचा तो देखा कि शव रखा हुआ है। घटना की सूचना मृतक के भाई ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर प...