लातेहार, अप्रैल 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के चपरी-मजूरमरी कोयल नदी तक सड़क निर्माण का काम करीब दो महीने से बंद है। सड़क निर्माण अधूरा रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। भाजपा महामंत्री मनोज प्रसाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि आरईओ विभाग से पिछले साल ही सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। अब तक बमुश्किल से 25 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है। वहीं सड़क पर एक जगह पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण अधूरा रहने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...