लातेहार, दिसम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में तीन दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला सोमवार को सम्पन्न हो गया। इस अंतिम दिन भी मेला देखने लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगो का तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मेला देखने आए हुए थे। लोगो ने मेला की प्रसिद्ध मिठाई लकठो और अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की।बच्चों ने झूला और अन्य खेल तशामा का खूब आनंद उठाया । बता दे काफी वर्षो से चपरी मेला लगता आ रहा है। पहले मेला का डाक होता था। डाक लेने वालों के द्वारा मेला में दुकानदारो से मनमाने ढंग से वसूली होती थी। जिससे मेला का रौनक समाप्त होने लगी थी। मेला का डाक जब से बन्द हुआ है, मेला का रौनक लौट आई है। पहले मेला दो दिन लगता था, लेकिन अब तीन दिन मेला लगने लगा है। पहले की अपेक्षा इस वर्ष मेला में ज्यादा दुकानें लग...