लातेहार, दिसम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में तीन दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला शनिवार से शुरू होगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला देखने इस दिन से लोग उमड़ेंगे। माँ दुरजागीन की विशेष पूजा के बाद मेला में दुकाने लगनी शुरू हो गई है। इस राज्य के अलावे बिहार राज्य के भी कई दुकानदार मेला में पहुंचना शुरू कर दिए हैं। लोगो को मनोरंजन के लिए झूला आदि खेल तमाशा भी आ गए हैं। बता दे कि पूर्व में चपरी मेला का डाक होता था,लेकिन इधर कई वर्षों से मेला का डाक होना बन्द हो गया है। लोगो के बीच मेला का एक अलग पहचान बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...