लातेहार, फरवरी 15 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के चपरी में सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होने की शिकायत भाजपा नेता मनोज प्रसाद ने की है। रुक -रुक कर कार्य होने से ग्रामीणों को जर्जर सड़क की समस्या से निजात नही मिल पा रही है। उन्होने बताया कि मुख्य सड़क से मजूरमरी कोयल नदी तक आरईओ विभाग से टेंडर से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कई महीने पहले सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू किया गया है,लेकिन उसके निर्माण की गति इतनी धीमी है कि जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उनका आरोप है कि सड़क का निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ख्याल नही रखा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भी है। उंन्होने सही ढंग से तेज गति से सड़क निर्माण कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...