पलामू, दिसम्बर 11 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज अंचल के सीओ मनिष सिन्हा ने गुरुवार को चपरवार गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया। इस केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा। सीओ ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। सेविका हीरामणि देवी और सहायिका फुलपतिया देवी मौके पर उपस्थित थी। केंद्र में 40 बच्चे नामांकित हैं। हालांकि उपस्थिति सूची में केवल 37 बच्चों के नाम दर्ज पाए गए। गुरुवार को सिर्फ 25 बच्चे ही उपस्थित थे। बच्चों के पठन-पाठन के लिए स्लेट, चौक, चार्ट और कॉपी का वितरण किया गया। केंद्र में पूर्व से प्रत्येक बच्चे को दो स्वेटर उपलब्ध कराए गए थे। हालांकि कई बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल आए थे। सेविका को निर्देश दिया गया कि अभिभावकों के साथ नियमित साप्ताहिक बैठक कर बच्चों की पूर्ण उप...