पलामू, नवम्बर 11 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरबार गांव के समीप मंगलवार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रखा हुआ करीब 30 टन कोयला जब्त कर लिया गया है। पिपरा के सीओ जितेन्द्र कुमार एवं थाना प्रभारी विमल कुमार ने संयुक्त कार्रवाई की है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि चपरबार गांव के पास सरकारी जमीन पर कोयला डंप पाया गया। कोयला को हाईवा वाहन से थाना लाया गया है। करीब तीन हाईवा कोयला पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...