ललितपुर, दिसम्बर 21 -- कल्यानपुरा,संवाददाता। बिरधा ब्लाक स्थित राजकीय हाईस्कूल कल्यानपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मेधा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने चंद्रयान और स्वच्छ गांव के मॉडल प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभाशाली सोंच से परिचित कराया। कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। मॉडल प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं ने अपनी बुद्धिमत्ता के मुताबिक प्रदर्शन किया। कई छात्राओं ने बड़े ही आकर्षक ढंग से मॉडल प्रदर्शित करके उनके बारे में अतिथियों को बहुत ही बारीकी से जानकारी दी, जिससे अतिथि बेहद प्रभावित हुए। वहीं कई छात्राओं ने गांवों के परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए सुझाव दिए। जिनसे अतिथि भी सहमत होते नजर आए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सभी बच्चे बहुत ही मेहनती हैं। जीवन में मेहनत करते रहिए। एक न एक दिन ...