संभल, अगस्त 30 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला चिकित्सालय में गर्भ संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षा सोसाइटी के तत्वावधान में इस माह का गोद भराई समारोह आयोजित किया गया। सरकारी हॉस्पिटल में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें 45 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। गर्भ संस्कार की परंपरा के अनुसार, जब किसी महिला का सातवाँ महीना पूर्ण होता है, तब "गोद भराई" की रस्म की जाती है। इसी के तहत कार्यक्रम में गर्भवती माताओं का पारंपरिक विधि से स्वागत किया गया। उन्हें हल्दी एवं पिठी की रस्म पूरी करवाई गई। चुनरी ओढ़ाई गई तथा फल, श्रृंगार का सामान भेंट किया गया। तत्पश्चात सभी माताओं को आशीर्वाद स्वरूप उनके उज्ज्वल भविष्य एवं होने वाले शिशु की मंगलकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर चंद्र भूषण, संगीता भार्गव, डॉ. गौरी वार्ष्णेय मोनिका वार्ष्णेय, सिल्की स...