संभल, मई 26 -- चन्दौसी क्षेत्र में सोमवार को हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश से सड़के जलमग्न हुई हो गई। करीब एक घंटे की बारिश कई जगहों पर बारिश का पानी भरा है। मुख मार्गों पर जल भराव होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। हलांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार सुबह पांच बजे आसमान में बादल तो छाए हुए थे, लेकिन यह आसार नहीं दिखाई दे रहे थे कि मूसलाधार बारिश होगी। करीब 15 मिनट बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही। जब थमी तो शहर में कई जगह जलभराव हो गया। मुख्य मार्गो स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, मुरादाबाद गेट, मुंसिफ मार्ग, सीता रोड, सीकरी गेट, बिसौली गेट पर निकलना मुश्किल हो गया। जलभराव के कारण वाहन पानी में बंद हो रहे थे। कई जगह पेड भी तेज हवा के कारण गिर ...