संभल, अगस्त 26 -- कोतवाली के रामबाग रोड स्थित नाले में मंगलवार को एक सिर कटा शव मिलने से सनसनी मच गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एसपी, एएसपी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस जांच में जुटी है। रामबाग रोड स्थित नाले में सिर कटा व नग्नावस्था में शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालने की कार्रवाई शुरू कराई। सिर नहीं होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव देखने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई। जानकारी होने पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुज चौधरी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने बताया कि कैथल की तरफ जाने वाले नाले में सिर कटा शव मिला है। जिसकी शि...