संभल, सितम्बर 9 -- कैथल गेट अजंता रोड स्थित एक गोदाम पर मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा से पूर्व शहर में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा ब्रह्म बाजार से शुरू होकर कैथल गेट गोदाम के कथास्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां विधि विधान से कलशों की स्थापना कर कथा का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास महंत रमेश दास महाराज ने कहा कि मानव का खानपान के साथ आचार विचार में भी सात्विक होना बहुत जरूरी है। इसके लिए मानव को मांस को त्याग कर शाकाहार को अपनाना चाहिए, मदिरा से दूर रहना चाहिए और एक दूसरे के साथ प्रेम का भाव रखना चाहिए। यही जीवन का मूल मंत्र है। कथा के दौरान भजन गायिका पूजा सखी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर ...