संभल, जुलाई 7 -- चन्दौसी में ठीया लगाने को लेकर अनाज व्यापारी और सब्जी कारोबारियों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की है। सोमवार को चंदौसी मंडी समिति में सब्जी आढ़तियों और गल्ला आढ़तियों में ठीया लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वही मंडी स्थित चौकी पर कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। लगभग आधे घंटे तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...