संभल, जुलाई 9 -- जिला न्यायालय परिस स्थित बार सभागार में एल्डर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चन्दौसी बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। चंदौसी बार एसोसिएशन का चुनाव 24 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा। बैठक में एल्डर कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते करते हुए बताया कि 14 जुलाई की शाम तक सदस्यता शुल्क जमा किया जाएगा। 15 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 16 वर्ष 17 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 18 जुलाई को नाम वापसी, आपत्ति व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 24 जुलाई को सुबह नौ बजे से पांच बजे मतदान किया जाएगा। मतदान के उपरांत मतगणना कर विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। बैठक में एल्डर कमेटी के मोहम्मद सगीर सैफी, शकील वारसी, राजबहादुर, लोकेंद्र शर्मा आदि अधिवक्ता शा...