संभल, सितम्बर 24 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव छाबड़ा में सड़क किनारे बने तालाब में डूबकर किसान की मौत हो गई। वह सोमवार को घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई थी। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव छावडा निवासी सीताराम (35) पुत्र तोताराम सोमवार की सुबह अपने घर से दरात लेकर खेत पर गया था। शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनो को चिंता हुई और उन्होने सीताराम की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसका कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार सुबह शौच को गये ग्रामीणों ने सड़क किनारे तालाब में सीताराम का शव उतराता हुआ देखा तो वह सन्न रह गए। सूचना मिलने परिजन मौके पर आ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कुढफतेहगढ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों से जानकारी कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के ...