चंदौली, नवम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के रविनगर स्थित संरक्षक सदानंद दुबे के आवास पर गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान सांस्कृतिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान की ओर से आगामी जनवरी माह में होने वाले चन्दौली रंग महोत्सव पर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजकुमार गुप्ता और संचालन कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया। सदानंद दुबे और संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है। देशभर के 300 सौ कलाकार भाग लेंगे। बैठक में आनन्द तोदी, सुभाष तुलस्यान, रतन लाल श्रीवास्तव, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, डॉ. एके सिंह, डॉ. उमाशरण, डब्लू राय, घनश्याम विश्वकर्मा, आलोक भारुका, मनोज मोदनवाल, डीके जायसवाल, संजय शर्मा, कृष्णकांत गुप्ता, प्रमोद अग्रहरि, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...