अल्मोड़ा, मई 7 -- आयुष विभाग ने राकउमावि चनौदा में 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला की। छात्राओं को 21 जून योग दिवस की थीम के बारे में बताया। प्रधानाचार्या वंदना जोशी ने योग के महत्व और वैदिक काल से जुड़े योग शिक्षा, योगाचार्यों का योगदान बताया। मुख्य अतिथि पत्रकार कुंवर भाकुनी रहे। यहां मनान के चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत तिवारी, चनौदा की डॉ प्रीति तिवारी, अध्यक्ष पूरन भंडारी, किरन उपाध्याय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...