बहराइच, जनवरी 6 -- एक सप्ताह से गांव के आसपास घूम रहा बाघ नवाबगंज। ब्लाक के चनैनी गांव के पास तीसरी बार बाघ दिखने से गांव में दहशत मची है। ग्रामीणों ने हांका लगा कर भगाया। जंगल की ओर निकल गया। बार बार इसी गांव की ओर बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के चनैनी गांव में पंचायत भवन के पास एक व्यक्ति को बाघ दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अब्दुल्लागंज वन रेंज के डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव वन दरोगा शुभम सिंह, वन दरोगा मनोज तिवारी ,वनरक्षक सुरेश कुमार, देव वर्मा की टीम ने क्षेत्र की काम्बिगं की लेकिन बाघ निकल चुका था। इस संबंध में अब्दुल्ला गंज रेंज के डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया था बाघ वनरोज का शिकार करने के प्रयास म...