उन्नाव, दिसम्बर 17 -- उन्नाव, संवाददाता। मिलावटखोरों ने भुना चना भी जहरीला बना दिया है। ज्यादा पीला दिखाने के लिए कपड़ा रंगने वाले केमिकल औरामाइन से चना रंगना शुरू कर दिया है। गोरखपुर, बंदायू में हुई धड़पकड़ के बाद जनपद में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले की चार तहसीलों पर पड़ताल की। वेयर हाउस में सप्लाई के लिए रखें चने के नमूने भी लिए गए है। अफ़सरो ने बताया कि यह अभियान, शासन के निर्देश पर चला। विशेष अभियान के तहत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक साथ कई खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। पुरवा क्षेत्र में टीम ने दुकानों, गोदामों और थोक विक्रेताओं पर छापा मारी कर चना जैसी पदार्थों की गुणवत्ता की गहन पड़ताल की। इस दौरान भुना हुआ चना के नमूने भी जांच के लिए संग्रहीत किए गए, जबकि मौके पर ही चार अन्य खाद्य पदार्थों की प्र...