बगहा, मई 14 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। सोमवार की शाम अचानक आयी आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचायी। कहीं पेड़ गिर गये तो कहीं घरों के टीन-छप्पर उड़ गए। वही कई जगह बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से क्षेत्र की बिजली 13 घंटे कटी रही। इस आंधी तूफान में बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। जगह-जगह लोगों के सामान, कच्चे घरों के छप्पर, टीन शेड, बोर्ड आदि उड़ गये। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। चनपटिया के शंभुआपुर गांव में बुनियादी विद्यालय के पास पीपल का विशाल पेड़ गिर गया। बगीचों में आम व लीची के टिकोले भी काफी गिरे हैं। तेज आंधी से चनपटिया के आम बगीचे में काफी टिकोले झड़े हैं। ईधर, चनपटिया के कनीय अभियंता (विद्युत) गुरुकेश शास्त्री ने बताया कि अचानक आई तेज आंधी के कारण कई जगहों पर 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए तथ...