बगहा, नवम्बर 12 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। 2020 के विधानसभा चुनाव में जहां 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इस बार 74.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले बार की अपेक्षा इस बार 10.36 प्रतिशत मतों की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन और राजनीतिक पर्यवेक्षक दोनों ही इसे लोकतंत्र के प्रति जनता की बढ़ती जागरूकता और चुनावी मुद्दों से गहराई से जुड़ाव का परिणाम मान रहे हैं। चनपटिया प्रखंड के साथ-साथ नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। युवा और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का उत्साह इस बार सबसे अधिक नजर आया। महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। कई केंद्रों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से लंबी रही...