बगहा, अक्टूबर 9 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-पांच स्थित मछलीहट्टा बाजार निवासी किशन कुमार की पत्नी पूजा देवी (28) ने पारिवारिक झगड़े के बाद घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना के समय विवाहिता घर के कमरे में अकेले थी। मृतिका के पति एवं सास दूसरे कमरे में सोए थे। बुधवार की सुबह परिजन उठे तो महिला को फांसी के फंदे से झूलता देखा। जिसके बाद पति किशन कुमार ने सूचना चनपटिया पुलिस एवं मायके वालों को दी। सूचना पर चनपटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। बताया जाता है कि पूजा मंगलवार के दोपहर अपने मायके से ससुराल आयी थी। रात में पति से कहासुनी के बाद घर के कमरे में जाकर पंखा में रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। मृतिक...