बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। चनपटिया थाना के मिस्कार टोला निवासी सत्यम कुमार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने आभूषण व डेढ़ लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली है।घटना के वक़्त सत्यम कुमार व उनके परिवार के अन्य सदस्य नेवता में पड़ोस के गांव चुहड़ी गए थे। घर में उस समय उनकी पत्नी व बच्चे थे। इसी दौरान चुपके से तीन चोर घर में घुस गए और घटना को अंजाम दिया। मामले में सत्यम कुमार ने चनपटिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। सत्यम कुमार ने एफआईआर में बताया है कि वे और उनके परिवार के लोग नेवता में गए थे। उनकी पत्नी बच्चों के साथ घर में सोई थी। रात में घर में खटपट की आवाज हुई तो पत्नी की नींद खुल गई। उसने देखा कि मुंह बांधे तीन चोर घर में घुसे हैं। तब वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर तीनों में चोरी किए सामान के साथ फरा...