बगहा, सितम्बर 27 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नगर के बड़ा बस स्टैण्ड चौक स्थित एक मिठाई दुकान के बाहर बिजली की करंट से मुकेश कुमार यादव (29) की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में परिजनों से आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर के सामरी टोला वार्ड-एक निवासी जनक यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव बड़ा बस स्टैण्ड चौक स्थित एक मिठाई दुकान के बाहर छज्जा पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान वह कटे तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने पर छज्जा से नीचे गिर गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोह...