बगहा, जून 10 -- चनपटिया। नगर की सड़कों को रोशन करने वाली आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट्स महीनों से खराब पड़ी है। जिससे शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। इसका फायदा बदमाश और असामाजिक तत्वों को मिलता है। चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ जा रही है। सड़क पर फैले अंधेरे में दुर्घटना की भी संभावना बढ़ जाती है। लेकिन इस ओर नगर पंचायत के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है। वही कार्यदायी संस्था ईईएसएल भी इस दिशा में चुप्पी साधे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...