बगहा, नवम्बर 26 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया।कैबिनेट की पहली बैठक में बंद चीनी मिल चालू करने की फैसले पर मुहर लगने के बाद चनपटिया के लोगों में भी चीनी मिल चालू होने की उम्मीद जग गयी है। ब्रिटिश शासनकाल के दौरान वर्ष-1932 में चनपटिया में चीनी मिल स्थापित हुआ था। मिल में चीनी का उत्पादन शुरू होने से क्षेत्र में समृद्धि एवं गन्ना उत्पादकों में खुशहाली थी। लेकिन, पिछले करीब तीन दशक से चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के लोग बंद चीनी मिल का दंश झेल रहे हैं। सरकार के फैसले को लेकर एक बार फिर से चनपटिया के लोगों में चीनी मिल चालू होने की उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि चीनी मिल चालू हो जाय तो क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। सैकड़ो गांव के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। चीनी मिल लेबर यूनियन संघ के नेता कलाम अंसारी ने बताया कि पहले चनपटिया ...