बगहा, मार्च 13 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के घोघा चौक और नगर के वार्ड संख्या-दो में मंगलवार की रात्रि हुए विवाह समारोह में 13 जोड़े वर-वधू की शादी वैदिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई। घोघा में सामूहिक विवाह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रतिक एडवीन शर्मा एवं कांग्रेस नेता विकास दुबे ने फीता काटकर किया। विवाह में आशा संग रामप्रवेश, लीलावती संग जितेंद्र, राधा संग राजेश, मूर्ति संग मिथलेश, नीति संग प्रधानमंत्री मांझी, क्षेमा संग राजा, विलय संग दिनेश, प्रेमशीला संग धीरज, प्रतिमा संग लालबाबू, सुनीता संग रामलाल, पूजा संग विंध्याचल, रेखा संग चन्दन, इंदु संग भुवन एक दूजे के संग परिणय सूत्र में बंध गए। चनपटिया नगर में समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ डब्बू जी, नवीन उर्फ पिंटू कुमार एवं रामेश्वर प्रसाद साहू और घोघा में सामूहिक विवाह समिति क...