भभुआ, अगस्त 3 -- बोले भभुआ, चनकी गांव में नल जल योजना छह माह से बंद पड़ा ग्रामीणो की सुविधा के लिए खरेंदा पंचायत क्षेत्र के चनकी गांव में स्थापित हैं योजना राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना में नल का जल एक हंै योजना रामपुर, एक संवाददाता। राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना में नल का जल भी एक है। लेकिन,यह योजना धीरे धीरे दम तोड़ती नजर आ रही है। जब की इस योजना को सही रूप से संचालित करने के लिए पंचायती राज से पीएचईडी विभाग को हैंडओवर एक साल पूर्व किया गया है। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला खरेंदा पंचायत क्षेत्र के चनकी गांव की है। जहां की नल जल योजना वीते छह माह से बंद पड़ा है। एैसी स्थिति में गांव के लोग निजी हैंडपंप, समरसेबुल से पानी निकाल अपनी जरूरत पुरा कर रहे हैं। चनकी गांव के...