सहरसा, जुलाई 11 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार स्थित दोतारा गांव में गुरुवार की सुबह बेल पर छूटा कुख्यात अपराधी भानु मंडल अपने चार हथियारबंद साथियों के साथ गांव पहुंच और रंगदारी नहीं देने पर छह राउंड गोलीबारी कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित बिलास चौरसिया ने बसनही थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित बिलास चौरसिया के अनुसार, सुबह अपने दरवाजे पर गाय के लिए चारा काट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भानु मंडल और उसके चार साथी हथियार लहराते हुए पहुंचे और अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। पीड़ित और उसका भाई राधेश्याम चौरसिया किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन तब तक अपराधियों ने करीब छह ...