मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- श्री ज्ञानेश्वर सेवा दल जानसठ द्वारा मां भगवती के चौदस पर मां शाकुंभरी धाम से लाई गई अखंड ज्योति के समक्ष हवन यज्ञ कर कन्या पूजन किया एवं श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था का संकल्प मां भगवती की ज्योत को प्रथम नवरात्र से चतुर्दशी तिथि तक श्री देवी मंदिर में विराजमान करना था, आज चौदस तिथि में प्रातः काल में सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ किया एवं मां भगवती स्वरूप कन्याओं को पूजन कर भोग लगाकर श्रद्धालुओं को विशाल भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरित किया मां भगवती की मुख्य आरती की गई, ज्योत लाने वाले 29 सनातन धर्म प्रेमियों को मंदिर पदाधिकारीगण द्वारा सम्मानित भी किया गया। सतीश कुमार, राजू भैया, प्रधान अमरपाल, धर्मवीर प्रजापति, प्रदीप पवार,...