गिरडीह, जुलाई 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में सोमवार को चतरो बाजार के पास अवस्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान को सील कर सरकारी विभाग को हैंडओवर-टेकओवर किया गया। इस संबंध में सीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को चतरो बाजार के पास अवस्थित अंग्रेजी शराब दुकान का ऑडिट किया गया। इसके बाद उक्त शराब दुकान को हैंडोवर-टेकओवर किया गया। मौके पर अबकारी विभाग के लक्ष्मण महतो, जेएसबीसीएल कंपनी के प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...