चतरा, जुलाई 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के पुराना पेट्रोल पम्प निवासी 60 वर्षीय सुभाष चन्द्र अग्रवाल मंगलवार शाम से लापता है। इस संदर्भ में परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि सुभाष चंद्र पत्थलदास मंदिर के सामने स्थित अपने बर्तन की दुकान से मंगलवार को चार बजे संध्या में अपने छोटे-बेटे अंकुश कुमार अग्रवाल को दुकान में बैठाकर आम लेने की बात कहकर निकले थे, लेकिन जब रात 8 बजे तक दुकान एवं घर मे नही आए तो घर वाले परेशान हो गए और खोज बिन शुरू कर दिए। जिसका आज भी कहीं अता पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...