चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिलेवासियों और आगंतुकों के लिए चतरा में करीब 75 एकड़ भूमि में आकर्षक आरोग्य वन पार्क बनकर तैयार हो गया है। पिछले एक वर्ष से चल रहे इको पार्क का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद 14 दिसंबर 2025 को चतरा सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान और सिमरिया विधायक उज्जवल दास सहित वन विभाग और जिले के उपायुक्त कृतिश्री जी व वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पार्क का लोकार्पण किया जायेगा। जिसको लेकर पार्क परिसर में तैयारी जोरों पर की जा रही है। पार्क में बना वाटर फॉगिंग, फ्लावर गार्डन ओपन एमपीथ्री थिएटर, कैक्टस हाउस, हर्बल गार्डन, कैफेटेरिया वाटर, बॉन्डिंग तालाब व एनिमल गार्डन सहित जोकिंग एरिया लोगों ...